Image credit: ANI

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन बीते दो महीने से अधिक समय से लगातार जारी है. किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार नए कृषि वापस ले और एमएसपी पर नया कानून बनाए.

केंद्र सरकार और किसान संगठनो के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है. सरकार ने किसानों को एक निश्चित समय के लिए कानून टालने का प्रस्ताव दिया है. किसान उसे मानने को तैयार नहीं हैं.

गणतंत्र दिवस की घटना के बाद किसान आंदोलन कमजोर पड़ने लगा तो राकेश टिकैत का भावुक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद किसान आंदोलन में नई जान आ गई. तमाम विपक्षी दलों के नेता राकेश टिकैत से मिलने पहुंचने लगे और उनका खुलकर समर्थन करने लगे.

इसी क्रम में आज शिवसेना के सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत भाकियू नेता राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. टिकैत से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि हमारे शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं.

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है. संजय राउत ने कहा कि हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे, सरकार को किसानों से ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here