महाराष्ट्र में सत्ता का संग्राम जारी है. बीजेपी अपने साथ 170 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है तो कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना 162 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है. हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों की संख्या 288 ही है. सत्ता हासिल करने का जादुई आंकड़ा 145 है.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज शाम बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर 162 विधायकों की परेड कराने की तैयारी कर चुके हैं. शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मंगलवार शाम सात बजे हयात होटल में मीडिया के सामने 162 विधायकों की परेड कराई जाएगी.

अपने ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी टैग करते हुए लिखा है कि आएं और हमें देखें. तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच ये सहमति बनी कि आज अपने सभी विधायकों की परेड कराई जाए. शिवसेना के इस कदम को बीजेपी और अजीत पवार पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.

बीजेपी लगातार ये दावा कर रही है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और वो बहुमत साबित कर देगी. इनमें से सच कौन बोल रहा है इसका फैसला तो बहुमत परीक्षण वाले दिन ही होगा. बता दें कि तीनों दलों के विधायक फिलहाल अलग-अलग होटल में रखे गए हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने-अपने विधायकों पर नजर रखे हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here