महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयान ने एक बार फिर हलचल बढ़ा दी है. उनके ताजा बयान के बाद अब तक की सभी अटकलों पर विराम लग गया है. राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में पूरे पांच साल शिवसेना का ही मुख्यमंत्री रहेगा. आने वाले दो दिनों के भीतर नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. आज शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत होगी.

सूत्रों के मुताबिक खबर ये है कि महाराष्ट्र में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. इनमें से एक एनसीपी और दूसरा कांग्रेस का होगा. एनसीपी-कांग्रेस के बीच शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई और शुक्रवार को दोनों पार्टियों के नेता मुंबई में बाकी सहयोगियों से बात करेंगे.

वहीं कई दौर की बैठकों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया था कि दोनों पार्टियों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और अब शिवसेना के साथ बात होगी.

बता दें कि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि शिवसेना और एनसीपी का ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री व कांग्रेस का पांच साल उपमुख्यमंत्री रहेगा मगर अब समीकरण बदल गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here