महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान थमता दिखाई नहीं दे रहा है. शिवसेना का रूख और भी सख्त हो गया है. वो हर कीमत पर अब अपनी ही पार्टी का मुख्यमंत्री देखना चाहती है. शिवसेना के इस रूख से बीजेपी की नींदें उड़ी हुई हैं.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ताजा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी मुखिया उद्धव ठाकरे ने आज साफ तौर पर कह दिया है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा. अगर उद्धव ठाकरे ने कह दिया तो इसका मतलब ये है कि हर कीमत पर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि शिवसेना के पास विकल्प खुले हैं. वो एनसीपी और कांग्रेस के साथ भी मिलकर सरकार बना सकती है. आज ही शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सभी दलों में कुछ न कुछ मतभेद होते हैं मगर कांग्रेस हमारी दुश्मन नहीं है.

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना हिटलर से कर डाली. शिवसेना ने कहा कि पांच साल दूसरों को डर दिखाकर शासन करने वाली टोली आज खुद खौफजदा है. डराकर मार्ग या समर्थन नहीं मिलता.

महाराष्ट्र की राजनीति महाराष्ट्र में ही होनी चाहिए. महाराष्ट्र दिल्ली का गुलाम नहीं है. इस बार ऐसी स्थिति है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा ये उद्धव ठाकरे तय करेंगे. राज्य के बड़े नेता शरद पवार की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी. कुछ भी हो लेकिन इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री न हो, यह महाराष्ट्र का एक स्वर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here