
कानपुर के बर्रा में पैथालाजी कर्मी संजीत यादव अप’हरण कां’ड की पुलिस अभी तक गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. तो दूसरी ओर विपक्षी दल के नेता सरकार को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाने का काम कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संजीत की बहन से फोन पर बातचीत की थी, उन्होंने इस दौरान हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था इसके साथ ही कहा था कि जैसे ही कोविड का प्रभाव कम होता है परिवारीजनों से मिलने की बात कही थी. वहीं अब संजीत की बहन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए धम’काने की बात कही.
बुधवार को संजीत के परिवारीजनों से मिलने के लिए सपा नेता सम्राट यादव पहुंचे, उन्होंने इस दौरान अपने मोबाइल फोन से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संजीत की बहन रुचि से बात कराई. इस दौरान संजीत की बहन ने रोते हुए कहा भैय्या पुलिस हम लोगों के साथ बहुत गलत कर रही है.
कहा कि जो लोग हमारे साथ खड़े हुए हैं उनको भी पुलिस परेशान करने का काम कर रही है जिससे वो लोग भी हाथ खींच लें. रुचि ने इस दौरान कहा कि पुलिस उन लोगों को भी फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की ध’मकी दे रही है. इस दौरान उन्होंने अपने साथ पुलिसिया कहानी का भी जिक्र किया. तो अखिलेश ने कहा कि आपके साथ हुई घटना का हमने वीडियो देखा है पुलिस का किसी युवती के साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल ठीक नहीं है.
अब पुलिस बिल्कुल निरंकुश हो चुकी है. आश्वासन दिया कि कोविड का प्रभाव कम होते ही वो मिलने आएंगे, कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर आप लोगों के साथ खड़े हैं और आखिरी मुकाम तक आपकी लड़ाई को लड़ने में मदद करेंगे.