विगत 4 नवम्बर 2019 को इंडियन आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा बैंकाक थाईलैंड में “इंटरनेशनल कल्चरल कॉन्क्लेव 2019” का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत के अलावा थाईलैंड मलयेशिया ताइवान आदि कई देश की प्रतियोगियों ने भाग लिया. इसमे बाँदा की सनोवर निगम ने सीनियर ग्रूप में सेमिक्लासिकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाँदा का नाम रोशन किया.

पणजी गोआ में 29 अप्रैल 2019 को आयोजित “8वें नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन एंड फेस्टिवल” की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सनोवर का चयन हुआ था. सनोवर कथक नृत्य की शिक्षा मां एवम गुरु श्रद्धा निगम द्वारा ले रही है.

सनोवर ने हाइस्कूल की शिक्षा सेंट मेरिज बाँदा से प्राप्त की. दो वर्ष कोटा में पढ़ने के बाद अभी गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक कर रही है.

परिवार में संगीत एवम नृत्य की पृष्ठभूमि होने के कारण बचपन से ही सनोवर का नृत्य में रुझान था. घर मे उनकी माँ श्रद्धा निगम कथक की कक्षाएं चलाती थी जिसमे सबको देख देख कर ही नृत्य करने लगी थी और 5 वर्ष की उम्र से ही स्टेज में नृत्य प्रस्तुति देने लगी थी.

6 वर्ष की उम्र में कालिंजर महोत्सव में प्रस्तुति दी, तत्पश्चात संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में प्रतिभाग किया. जबलपुर, चित्रकूट महोत्सव, झांसी में बुंदेलखंड महोत्सव आदि कई स्थान में नृत्य की प्रस्तुति दी है.

सनोवर ने कथक में प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर की डिग्री ली है जिसमे सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है. अभी कथक में “प्रवीण” की डिग्री में अध्ययनरत है. इंजिनीरिंग के साथ कथक एवम वेस्टर्न नृत्य की भी बराबर शिक्षा ग्रहण कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here