पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन चल रहा है. खेल का चौथा दिन समाप्त हुआ तो लगा कि पाकिस्तान 2 ही सत्र में इस टेस्ट मैच को जीत लेगा. 5 वें दिन के पहले सेशन में कप्तान बाबर आजम की विकेट गिरने के बाद तो बल्लेबाजी बस औपचारिकता भर की थी.

लेकिन टीम में चार साल बाद वापसी कर रहे पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के मन में कुछ और ही था. सरफराज अहमद ने ना ही सिर्फ रन बनाए बल्कि तेजी से रन बनाए. सरफराज ने महज 139 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. मुमकिन दिखऱ रही हार को मुमकिन जीत में बदलने वाली पारी खेल दी. सरफराज अहमद का टेस्ट करियर का चौथा शतक है.

इससे पहले उनका तीसरा शतक साल 2014 में आया था. इस बीच 4 साल वो टेस्ट टीम से बाहर भी रहे. उनके इस यादगार शतक की गवाह उनकी पत्नी भी रही जो मैदान में मौजूद थी. सरफराज ने शतक जमाया तो वो खुशी के मारे वो हवा में उछल पड़े. फिर जमीन चूमकर खुदा का शुक्रिया अदा किया. इसी बीच उनकी पत्नी के आंखों में आंसू आ गए. लेकिन उन्होंने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई करती दिखी.

5 वें दिन के खेल का आखिरी घंटा चल रहा है. 13 ओवर का खेल बाकी है पाकिस्तान को जीत के लिए 52 रनों की दरकार है. कीवी टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए. शतकवीर सरफराज अहमद 111 रन बनाकर डटे हुए हैं, दूसरे छोर पर सलमान भी बढ़िया खेल रहे हैं. ऐसे में अब मैच किस तरफ जाएगा इस बारे में बता पाना मुश्किल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here