निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर मिले संकेत के बाद जहां-जहां पर चुनाव होने वाले हैं, नेताओं ने उन क्षेत्रों में जनता के बीच राजनीतिक बिसात बिछानी शुरु कर दी है. ग्वालियर आए बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर के दौरे पर निशाना साधा है.

सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं तो हम लोग उनका अतिथि के तौर पर स्वागत करेंगे, सिंधिया ने इस दौरान कहा कि वो और बीजेपी किसी को भी निपटाने का काम नहीं करते हैं. सिर्फ विकास के लिए काम करते हैं.

सिंधिया ने राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से जूझते हुए देश के लिए काम किया है जबकि विपक्ष केवल टिप्पणी करने का काम करता है.

गौरतलब है कि गुरुवार को ग्वालियर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर के दौरे पर कहा कि ग्वालियर मेरा घर है, आपका घर है, अपने घर में हर व्यक्ति का स्वागत करते हैं.

कहा कि जो भी अतिथि ग्वालियर आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा, जब चुनाव आएगा तो जनता उचित निर्णय लेकर उन्हें यहां से वापस भेजेगी. सिंधिया ने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, और कांग्रेस इस दौर में भी राजनीति करने में जुटी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here