बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन के अंदर भी हलचल तेज होती हुई दिखाई देती हुई नजर आ रही है, खासकर सीटों के तालमेल को लेकर सभ पार्टियां एक दूसरे के संपर्क में हैं, बिहार में कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा क कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर शीर्ष स्तर पर वार्ता चल रही है. जल्द ही इसे निपटा लिया जाएगा, बात सकारात्मक रुख अख्तियार कर रही है.

कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में सम्मानजनक सीटों के साथ ही समझौता करेगी. कहा कि हमें उम्मीद है कि महागठबंधन में राजद समेत अन्य साथी सकारात्मक रुख दिखाएंगे.

अजय ने इस दौरान दावा किया कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में दिखाई दे रही है. युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई, विकास समेत कआी मुद्दों पर बिहार की नीतीश सरकार फेल होती हु नजर आई है ऐसे में बिहार की जनता इस बार परिवर्तन देख रही है.

महागठबंधन को जीतन राम मांझी के छोड़ जाने के बाद दलित वोट बैंक पर असर पडने की बात पर कांग्रेस प्रभारी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में 28 अगस्त को जिलाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.

जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भावी रणनीति पर विचार विमर्श होगा इसके तहत चर्चा होगी कि किन सीटों पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here