IMAGE CRDIT-GETTY

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. एनडीए के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि गठबंधन एकजुट है और सीएम नीतीश कुमार के ही नेतृ्त्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इस बात को हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है.

लेकिन विगत दिनों चिराग पासवान के तल्ख तेवरों के कारण सूबे की राजनीति में हलचल मची हुई थी, उन्होंने 42 सीटों पर दावेदारी की थी जिसके बाद गठबंधन में टेंशन बढ़ गई थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि एनडीए के घटक दलों में कौन सा घटक कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अब इसको लेकर भी आम सहमति बनती हुई नजर आ रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही दलों में क्रमशः जेडीयू, बीजेपी, लोजपा के बीच 110,100,3 सीटों की सहमति बन गई है. कहा जा रहा है क सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग-लगभग तय माना जा रहा है इसके साथ ही एक या दो सीटों को लेकर अपवाद की स्थिति बन सकती है.

गौरतलब है कि साल 2015 के चुनावों में जेडीयू, कांग्रेस और राजद ने आपस में मिलकर चुनाव लड़ा था, साल 2015 में जेडीयू 100, राजद 100, कांग्रेस 40 और एनसीपी के बीच 3 सीटों का फार्मूला तय किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here