बॉलीवुड में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के परिवार के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं. उनकी पत्नी और बच्चे तो सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन परिवार के बाक़ी लोगों के बारे में कम ही लोगों को मालूम होगा. उनके पिता जहां फ़्रीडम फाइटर रहे हैं तो माँ ने आक्स्फ़र्ड से पढ़ाई की.

शाहरुख़ के नाना भी फ़्रीडम फाइटर थे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना में थे. उन्होंने शाहरुख़ की माँ को गोद लिया था. शाहरुख़ के पिता मीर ताज मोहम्मद खान एक फ़्रीडम फाइटर थे. इसके बार एमें शाहरुख़ खुद एक इंटर्व्यू के दौरान बता चुके हैं कि उनके पिता 15 साल की उम्र में देश के लिए लड़े थे.

शाहरुख़ की माँ लतीफ़ फ़ातिमा खान एक सोशल वर्कर थीं और वो आक्स्फ़र्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी थीं और फ़र्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट थीं. शाहरुख़ ने एक इंटर्व्यू में कहा था कि वो पहली मुस्लिम महिला थीं जिन्होंने अपने जीवन में ये मुक़ाम पाया.

शाहरुख़ के माता पिता शाहरुख़ की सफलता नहीं देख पाए. पिता कैंसर के चलते चल बसे थे और माँ डायबिटीज़ की वजह से 1990 में अलविदा कह गयीं.
शाहरुख़ खान की बहन शहनाज़ लालरूख खान हैं. वो इकलौती ऐसी हैं जो शाहरुख़ के बेहद क़रीब हैं. वह शाहरुख़ से 6 साल बड़ी हैं
शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. गौरी खान के स्टाइल सेंस की हमेशा तारीफ़ होती रही है.
शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन खान अपने करियर की शुरुआत द लायन किंग से कर चुके हैं. इस फ़िल्म में उन्होंने वाइस ओवर दिया था. बेटी सुहाना खान ऐक्टिंग और फ़िल्म मेकिंग का कोर्स कर चुकी हैं. वह जल्द ही जोया अख़्तर की फ़िल्म आरचीज में दिखने वाली हैं. शाहरुख़ के सबसे छोटे बेटे आबराम खान फ़िलहाल स्कूल में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here