महाराष्ट्र की सियासत इस वक्त उलझी हुई नजर आ रही है. रविवार को ट्वीटर पर वा’र पलटवार किया गया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए. जिसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी ट्वीट के जरिए अजित को जवाब दिया.

अजित पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एनसीपी और बीजेपी महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देगी. उन्होंने कहा कि वे एनसीपी में हैं और आगे भी एनसीपी में ही रहेंगे. साथ ही कहा कि शरद पवार ही उनके नेता हैं.

अजित के ट्वीट के बाद शरद पवार के भी ट्वीट आए. उन्होंने भी ट्वीट का सहारा लेते हुए जवाब दिया. उहोने लिखा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. कहा अजित पवार का का बयान झूठा और भ्र’म फैलाने के लिए है.

अपने पहले ट्वीट में अजित ने लिखा, ‘मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूँगा. शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं. हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी. सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी. चिंता की कोई बात नहीं. सब ठीक है. बस थोड़े धैर्य की जरूरत है. आपके समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here