महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को राज्य में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया है. इस पर मंगलवार को जब सरकार बनाने को लेकर शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली और कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से मिली चिट्ठी सबसे ज्यादा जरुरी है जो कि अभी नहीं मिली है.

शरद पवार से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस के साथ अभी कोई बैठक होनी है. तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कौन कहता है कि कोई बैठक होनी है. वहीं जब पवार से पूछा गया कि क्या कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने में देरी हो रही है तो उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से बात करुंगा.

एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि सोमवारप को कांग्रेस ने पहले सुबह बैठक की और कहा कि चार बजे की बैठक के बाद विधायकों की चिट्ठी देंगे. इसके बाद शाम साढ़ें सात बजे तक का वक्त दिया गया लेकिन फिर भी कांग्रेस की ओर से कोई चिट्ठी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से बात की थी, जिनसे दिल्ली या मुंबई में कहीं भी मिलने की बात की थी लेकिन एनसीपी की बैठक के कारण कांग्रेस के नेताओं से नहीं मिल सका.

कहा कि राज्यपाल को हम अकेले कैसे पत्र दे सकते हैं, पवार ने कहा कि सोमवार को राज्यपाल ने हमें बुलाया था लेकिन हमने साफ तौर पर कह दिया है कि हम अकेले निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here