महाराष्ट्र में लंबे समय तक चली उ’ठापटक के बाद आखिर शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनी. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य बनकर सामने आए. अब पवार ने बीजेपी की ओर से मिले ऑफर का खुलासा किया है.

दरअसल, जिस वक्त महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई थी उसी दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके बीजेपी के साथ जाने की चर्चाएँ भी शुरू हो गयी थीं.

पवार ने अपनी इस मुलाकात के बारे में कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से दूसरे कारणों की वजह से मिला था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मिलकर काम करने की इच्छा जताई.’

उन्होंने कहा कि पीएम ने एनडीए के साथ जुड़ने का जिक्र नहीं किया लेकिन मैं उनकी मंशा समझ गया था. मैंने उनसे कहा कि हमने चुनाव एक दूसरे के खिलाफ ल’ड़ा था. प्रधानमंत्री मेरा मतलब समझ गए.

वहीं सुप्रिया को दिल्ली में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात तो पिछले पांच साल से चल रही थी. जब शरद पवार से पूछा गया कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का रिमोट कंट्रोल उनके पास रहेगा, तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नहीं, कोई नियंत्रण नहीं. कोई रिमोट नहीं. जब सीएम उद्धव बने हैं तो उन्हें ही पूरा अधिकार देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here