
महाराष्ट्र में बीते एक महीने से जारी सियासी ड्रामे के बीच आज सुबह जो हुआ उससे हर कोई हैरान है. शायद ही किसी ने ये सोचा हो कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना लेगी. मगर सच यही है कि आज सुबह लगभग आठ बजे बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन गए.
खास बात ये रही कि एनसीपी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. अजीत पवार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति ही निर्णय लेगी.
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की साझा प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा बीजेपी ने जोड़तोड़ करके सरकार तो बना ली है मगर उनके पास नंबर नहीं है. वो सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. सरकार तो हमारी ही बनेगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ गृहण पर संजय राउत ने तंज करते हुए मराठी में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार.
इससे पहले संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने राज्य के लोगों और छत्रपति शिवाजी की पीठ पर वा’र किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ ऐसे घ’टनाक्रमों को लेकर अंदेशा थ, क्योंकि हमारी इतनी गंभीर बैठकों के दौरान अजित पवार ने हमारी आँखों में देख कर कभी बात नहीं की.’
राउत ने कहा कि अजीत पवार ने वरिष्ठ नेता को धोखा दिया और और उन्हें अंधकार में रखा. कहा अजीत शुक्रवार को बहुत देर तक शिवसेना और कांग्रेस नेताओं के साथ रहे और सब कुछ सामान्य दिख रहा था. कहा आखिरी वक्त तक वह हमारे साथ थे. अजित पवार को ईडी की जांच का डर है.
NCP Chief Sharad Pawar: Congress, Shiv Sena and NCP leaders came together to form Government.We had the numbers. We had our official numbers- 44, 56 and 54 MLAs with us who had supported the govt. Several independent were also with us and we had numbers around 170. pic.twitter.com/BGqonvAqIg
— ANI (@ANI) November 23, 2019