Image credit- ANI

महाराष्ट्र में बीते एक महीने से जारी सियासी ड्रामे के बीच आज सुबह जो हुआ उससे हर कोई हैरान है. शायद ही किसी ने ये सोचा हो कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना लेगी. मगर सच यही है कि आज सुबह लगभग आठ बजे बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन गए.

खास बात ये रही कि एनसीपी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. अजीत पवार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति ही निर्णय लेगी.

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की साझा प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा बीजेपी ने जोड़तोड़ करके सरकार तो बना ली है मगर उनके पास नंबर नहीं है. वो सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. सरकार तो हमारी ही बनेगी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ गृहण पर संजय राउत ने तंज करते हुए मराठी में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार.

इससे पहले संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने राज्य के लोगों और छत्रपति शिवाजी की पीठ पर वा’र किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ ऐसे घ’टनाक्रमों को लेकर अंदेशा थ, क्योंकि हमारी इतनी गंभीर बैठकों के दौरान अजित पवार ने हमारी आँखों में देख कर कभी बात नहीं की.’

राउत ने कहा कि अजीत पवार ने वरिष्ठ नेता को धोखा दिया और और उन्हें अंधकार में रखा. कहा अजीत शुक्रवार को बहुत देर तक शिवसेना और कांग्रेस नेताओं के साथ रहे और सब कुछ सामान्य दिख रहा था. कहा आखिरी वक्त तक वह हमारे साथ थे. अजित पवार को ईडी की जांच का डर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here