सर्दियों की शुरूआत होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसी मसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने शायराना अंदाज में तज भरा ट्वीट किया है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में… कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में…. दिल्ली टूरिज्म. इसके बाद लिखा है कि दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

इस ट्वीट के साथ शशि थरूर ने एक फोटो भी पोस्ट की है इस फोटो में सिगरेट की डिब्बी से सिगरेट के साथ कुतुब मीनार भी निकलते हुए दिखाई दे रहा है. तस्वीर के बगल में लिखा है दिल्ली इज इंजरियस टू हेल्थ.

शशि थरूर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आज बहुत दिनों बाद उससे बात हुई, उसने पूछा: “कैसे हो?” मैने कहा: “आंखों में चुभन, दिल में जलन, सांसें भी हैं कुछ थमी-थमी सी, है सब तरफ धुआं धुआं” उसने कहा: “अभी तक मेरे इश्क में हो ?” मैंने कहा: “नहीं, दिल्ली में हूं.

बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालत ये है कि दिन भर धुंध छाई रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here