Image credit- Twitter

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लंबी मुलाकात की.

लगभग डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात में इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने शेख हसीना से गले मिली.

मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा कि हसीना से गले लगी हूं, उनसे काफी लंबे समय से मिलने का इंतजार कर रही थी. गहरे निजी नुकसान एवं बुरे वक्त से उबरने की उनकी ताकत और बहादुरी एवं दृढ़ता से अपने विचारों के लिए उनका संघर्ष हमेशा से मेरे लिए एक प्रेरणा है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची. बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि वार्ता का मुख्य जोर द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने पर होगा, खासतौर पर कारोबार और सम्पर्क बढ़ाने पर है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है. हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here