
बालीवु़ड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की निजी जिंदगी में पिछले काफी दिनों से उथल पुथल की स्थिति बनी हुई है. पति राज कुंद्रा के पोर्न प्रोडक्शन केस में जेल जाने के बाद अभिनेत्री काफी परेशान रहीं. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वो मानसिक रुप से मजबूत नजर आईं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अपने रियलिटी शो में दोबारा जज के रुप में नजर आईं.
पति को जमानत मिलने से कुछ ही दिनों पहले ही शिल्पा अपनी एक सहेली के साथ वैष्णों देवी की यात्रा पर गईं. यहां तक कि एक्ट्रेस को बालों का अंडरकट लेते हुए भी देखा गया, लेकिन अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है कि शिल्पा शेट्टी ने जो अंडरकट करवाया है वो किसी फैशन के वजह से नहीं है. बल्कि उसकी वजह है कि एक मन्नत जो शिल्पा ने अपने पति के लिए मांगी थी.
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शेट्टी ने वैष्णो देवी में जाकर ये मन्नत मांगी थी कि अगर उनके पति राज कुंद्रा को पोर्न प्रोडक्शन केस में जमानत मिल डाएगी तो वो अपना आधा सिर मुंडवा देंगी. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपना अंडरकट शो करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीड़ियो शेयर किया था.
इस वीडियो में शिल्पा जिम में अपने बालों को बांधते हुए नजर आ रही थी जिसमें उनका अंडरकट भी नजर आया. इसके बाद शिल्पा शेट्टी की ओर से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपना आधा सिर मुंडवाते हुए नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि इस समय पूरा कुंद्रा परिवार अलीबाग में है और शिल्पा शेट्टी ने अपना करवाचौथ भी अलीबाग में ही सेलीब्रेट किया है. दरअसल शिल्पा शेट्टी हर साल अनिल कपूर के घर करवा चौथ का फेस्टीवल मनाते हुए नजर आती हैं लेकिन कई सालों में पहला ऐसा मौका है जब शिल्पा ने अकेले करवाचौथ मनाया है.