महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के 13 दिन बीते जाने के बाद भी सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच शुरू हुई खींचातानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही दलों के तेवर धीमें नहीं पड़ रहे हैं.

शिवसेना सीएम पद से कम पर बीजेपी को अपना समर्थन देने को तैयारी नहीं है और बीजेपी किसी भी हाल में शिवसेना को सीएम पद देने को राजी नहीं है. शिवसेना की बातचीत एनसीपी से भी चल रही है. शिवसेना नेता संजय राउत कई बार एनसीपी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.

गुरूवार को शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर तल्ख लहजे में ट्वीट करते हुए कहा कि अगर भाजपा के पास नंबर हैं तो वह सरकार बनाए. अगर आपके पास नंबर नहीं हैं तो इसे स्वीकार कीजिए. संविधान इस देश के नागरिकों के लिए हैं, भाजपा निजी जागीर नहीं है. हमें संविधान के बारे में अच्छी तरह से पता है. महाराष्ट्र का सीएम हम बनाएंगे

बता दें कि आज पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने सारे कार्यक्रम रद्द करके नागपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना से बातचीत चल रही है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होते हैं मुख्यमंत्री उसी का होता है. भाजपा के पास राज्य में 105 विधायक हैं, इसलिए यह साफ है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here