महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनो दलों की ओर से बयान पर बयान आ रहे हैं. शिवसेना बार बार ये दोहरा रही है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा, वहीं बीजेपी किसी भी हाल में शिवसेना को सीएम देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है.

इसी खींचातानी के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर दोहराया कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. मंगलवार को समचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा, महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा कह रहे हैं वो हंगामा नहीं बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ा’ई है. जीत हमारी ही होगी.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से भी बीजेपी पर निशा’ना साधा है. सामना के संपादकीय का शीर्षक है ‘दिल्ली गंदी, महाराष्ट्र स्वच्छ!, अगला क़दम कब?’ आगे लिखा गया है कि देश और राज्य में क्या घटित हो रहा है इसे जानने का अधिकार हर नागरिक को है.

इसमें सोमवार को हुई गृह मंत्री अमित शाह से फडणवीस की मुलाक़ात का ज़िक्र किया गया है. लिखा है मुख्यमंत्री, अमित शाह से मिलकर सरकार बनाने के संबंध में बयान देते हैं. मतलब निश्चित ही उन्होंने जोड़-तोड़ की होगी. और बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच तनातनी चल रही है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत से ज्यादा सीटें हासिल हुई थी मगर अभी तक वहां पर नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here