महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर पेंच फसा हुआ है. शिवसेना के नेता इशारो ही इशारो में बीजेपी को 50-50 फार्मूले की याद दिला रहे हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक कार्टून पोस्ट कर चुटकी ली है.

उन्होंने जो कार्टून पोस्ट किया है उसमें शिवसेना के चुनाव चिन्ह शेर के हाथ में कमल का फूल और गले में एक घड़ी टंगी हुई है. इस पोस्ट के कैप्शन में संजय राउत ने लिखा है कि व्यंग चित्रकार का कमाल, बुरा न मानो दिवाली है.

इसके अलावा महाराष्ट्र में पार्टी की जीत से उत्साहित शिवसेना समर्थक आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाते हुए पोस्टर भी लगा रहे हैं.

यह ट्वीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि चुनावी परिणामों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बयान दिया था कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ आ सकते हैं. पिछले पांच साल से भाजपा बड़े भाई की भूमिका में था. शिवसेना ने कई मौकों पर अपनी नाराजगी भी जताई थी.

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि महाराष्ट्र की जनता का रुझान सीधा और साफ है. अति नहीं, उन्माद नहीं वर्ना खत्म हो जाओगे, ऐसा जनादेश ईवीएम की मशीन से बाहर आया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आखिरी समय तक यह आत्मविश्वास था कि ईवीएम से केवल कमल ही बाहर आएगा, मगर 164 में से 63 सीटों पर कमल नहीं खिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here