महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ही दल अपने अपने रूख पर कायम हैं. कोई किसी के आगे झुकने को तैयार नहीं है. समय इतना ज्यादा बीत गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल ही समाप्त हो गया है.

इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर राय मांगी है. बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि राज्यपाल के पत्र पर विचार करने के लिए रविवार को कोर कमेटी की बैठक होगी. इसी बैठक में ये तय होगा कि बीजेपी आगे किस रणनीति पर आगे बढ़ेगी.

दूसरी ओर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं है. रविवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है. टूटफूट के डर से शिवसेना ने अपने सारे विधायकों को एक रिजार्ट में ठहरा दिया है.

रविवार को दोपहर 12 बजे एक होटल में शिवसेना विधायकों की बैठक होने वाली है. जिसमें आदित्य ठाकरे विधायकों से चर्चा करेंगे. बैठक में उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे. शिवसेना ने कहा कि इस बार ऐसी स्थिति है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा ये उद्धव ठाकरे तय करेंगे. कुछ भी हो लेकिन इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री न हो, यह महाराष्ट्र का एक स्वर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here