भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बयान ने अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब बीजेपी अपने ही सांसद के लगाए आरोपों की सफाई देने मे परेशान है. हेगड़े के 40 हजार करोड़ रूपये केंद्र सरकार को वापस भेजने वाले बयान पर फडवीस और शिवसेना दोनों ने प्रतिक्रिया दी है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने पूरे मामले पर कहा है कि ये महाराष्ट्र के साथ धोखा है, ये महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हेगड़े की ओर से लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के तौर मेरे द्वारा कोई बड़ा नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया, इस तरह के सभी आरोप झूठे हैं.

बता दें कि अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े ने महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर बेहद चौंकाने वाला बयान देते हुए सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री इसलिए बनाया गया था कि वो राज्य से 40 हजार करोड़ रूपया केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दें.

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को जिस तरह एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन से रातोरात सरकार बनाई थी उसके पीछे 40 हजार करोड़ का खेल था. बीजेपी सांसद हेगड़े का दावा है कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के सरकारी खजाने से 40 हजार करोड़ रूपया केंद्र सरकार को वापस भेज दिया.

इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ये भी कहा कि ये ड्रामा क्यों किया गया था? क्या हमें पता नहीं था कि हमारे पास बहुमत नहीं है. फिर भी फडणवीस को रातोरात सीएम गना दिया गया. हर कोई ये सवाल पूछता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास लगभग 40 हजार करोड़ रूपया था. ये पैसा केंद्र सरकार का था. सबकुछ पहले से ही तय कर लिया गया था. फडणवीस ने शपथ लेने के महज 15 घंटे के भीतर सारा पैसा केंद्र सरकार को वापस भेज दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here