IMAGE CREDIT-GETTY

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने रामपुर में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनसे जब पार्टी के विलय की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के समाजवादी पार्टी में विलय की कोई संभावना है, इस तरह की अफवाह कोरी है, इन पर कतई विश्वास ना किया जाए. कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कुछ लोगों में बेचैनी का माहौल है, इसलिए वह इस तरह का बोल रहे हैं. वह मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहंचे

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रसपा की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कुछ लोगों में बैचैनी का माहौल है. इससे बौखलाए लोग इस तरह की बातें करने में जुचे हुए हैं. इस तरह के लोगों की ओर से ही इस तरह की अफवाहों को जोर शोर से फैलाया जा रहा है. इस काम को समाजवादी पार्टी के कुछ खुरापाती लोगों के द्वारा किया जा रहा है.

IMAGE CREDIT-GETTY

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारा दल अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेगा. सपा के साथ किसी भी सूरत में विलय नहीं किया जाएगा, अगर जरुरत पड़ती है तो हम किसी भी धर्मनिरपेक्ष दल के साथ गठंबधन कर सकते हैं.
कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं.

अगर ईश्वर ने चाहा तो जाति व धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा को हम लोग सबक सिखाने का काम करेंगे. कहा कि इस तरह की पार्टियां देश और प्रदेश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है, ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरुरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here