
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कई बातें कही. गौरतलब है कि जब एक तरफ पूरा विपक्ष महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर बुलाए गए विशेष सत्र का ब’हिष्कार कर रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह सरकार के साथ खडे दिखाई दिए.
सदन में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस समय योगी आदित्यनाथ जैसे ईमानदार व्यक्ति के हाथ में सत्ता है. कई योजनाओं द्वारा गरीबों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया गया है. वहीं आवास योजना में भी यूपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान उन्होंने इनवेस्ट समिट की भी तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें जितने निवेश की बातें हुई उतना निवेश नहीं दिखाई दिया.

शिवपाल यादव के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद ईमानदार और कर्मेठ छवि के नेता हैं लेकिन पुलिस विभाग को अभी और क’सने की जरुरत है. हिंदी को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा में शामिल करने की भी मांग की.
सदन से बाहर निकलते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अब वापसी की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है. कहा अलग पार्टी बनाने के बाद सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. इस मसले पर अगर अखिलेश चाहें तो दोनों पार्टियों का आगामी चुनाव में गठबंधन हो सकता है.