
समाजवादी पार्टी में इस समय जहां एक ओर दूसरे दलों से आए नेताओं की फौज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर परिवार में बिखराव को देखकर अपर्णा यादव इस समय बेहद दुखी हैं. वह चाहती हैं कि परिवार में सुलह हो जाए, कहा कि पदाधिकारियों को इस बिखराव के कारणों पर गौर करना चाहिए.
आउटलुक को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने पार्टी, परिवार से लेकर कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. शिवपाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवपाल की उनकी पार्टी है, रही बात सुलह की तो कौन नहीं चाहेगा कि परिवार में सुलह हो जाए. प्रत्येक व्यक्ति जो समझदार है वह यही चाहता है कि परिवार में सुलह हो जाए. जब-तक बात आंगन में रहती है तो ठीक रहती है. वहीं कुछ लोगों को इसमें मजा आता है वह चाहते हैं कि परिवार का मजाक बनें.
मुलायम सिंह से परिवार को एकजुट होने के संदर्भ में बात करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले उनसे बात की थी, वे भी यही चाहते थे कि परिवार एक हो जाए, लेकिन अब वे शायद समझ चुके हैं कि अब किसी तरह की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में वह ही ज्यादा बता पाएंगें.
परिवार में फूट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले परिवार के 20 लोग अन्य-अन्य संवैधानिक पदों पर थे, परिवार ही नहीं पूरी पार्टी का बिखराव हुआ है, हालांकि उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की और कहा कि इस बारे में उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर ये क्यों हो रहा है.