प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव एक ओर जहां सपा के साथ गठबंधन की कोशिश में लगे हैं तो वहीं भतीजे यानि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस ओर रूचि नहीं दिखा रहे हैं. शिवपाल लगातार सपा के साथ गठबंधन पर जोर दे रहे हैं. हालांकि वह अखिलेश से खुश भी नहीं हैं.

शिवपाल का कहना है कि भतीजे ने एक बार फिर सुलह की पहल नहीं की है. कहा मैं तो तैयार हूं पर कोई बात तो करे मुझसे. उन्होंने कहा हमने जब भी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है सभी को जोड़कर सरकार बनाई है. हमारा प्रयास है कि फिर सबको एक कर सरकार बनाई जाए. लेकिन मुझसे बात करे तो कोई. तब सब कुछ तय हो जाएगा.

वहीं जब शिवपाल से पूछा गया कि अगर विलय होता है तो पार्टी का नाम सपा रहेगा या प्रसपा. इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो हमने गठबंधन की बात कही है वो तो बात होगी तब तय होगा.

इससे पहले इटावा में मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश आपसी मतभेद भुला देंगे तो वे फिर 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने में कामयाब होंगे. कहा गठबंधन के लिए प्राथमिकता में समाजवादी पार्टी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here