प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी योजना सामने रखी है. उनका कहना है कि 2022 में प्रदेश में बनने वाली सरकार में उनकी पार्टी की अहम भूमिका होगी. कहा इसलिए पूरे प्रदेश में संपर्क के लिए निकला हूं. कहा प्रत्येक जिले तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.
शिवपाल सिंह अलीगढ़ में मंडलायुक्त शमीम अहमद की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे. जिला कार्यालय पर शिवपाल ने रा’ममंदिर मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. रा’ममंदिर के लिए लंबा संघर्ष चला.
वहीं सपा के साथ तालमेल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि वह अभी पूरे प्रदेश में संपर्क पर निकले हैं. कार्यकर्ताओं का सम्मलेन बुलाएंगे. इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा. हालांकि 2022 में सरकार में प्रसपा की भूमिका अहम होगी.
इस दौरान पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने भी शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की. प्रेसवार्ता में भी वह साथ रहे. ऐसे में चर्चा शुरू हो गयी कि क्या वह प्रसपा में शामिल हो रहे हैं. हालांकि जमीरउल्लाह ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि शिवपाल के साथ उनके 22 साल पुराने ताल्लुकात हैं. कहा इसी के चलते मुझे सपा से निकाला गया. मैं उनका सम्मान करता हूं. इसलिए मुलाकात करने पहुंच गया.