समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ अपनी खुद की नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर से सपा में वापसी के संकेत दिए हैं. शिवपाल ने कहा कि वो सपा के साथ वापस आ तो सकते हैं मगर इस शर्त के साथ कि उनके कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाए.

सोमवार को मैनपुरी के पहाड़पुर गांव में शहीद उमेश चंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि हम सपा के साथ आने को तैयार हैं मगर शर्त ये है कि पार्टी का विलय नहीं होगा बल्कि गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि मैने लोकसभा चुनाव से पहले भी गठबंधन के प्रयास किए थे मगर साजिश रचने वालों ने ऐसा होने नहीं दिया.

शहीद की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिवपाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आज जो शहीदों के शव उनके घर आ रहे हैं ये नेताजी की बदौलत संभव हो पाया है.

मुलायम सिंह यदव के रक्षा मंत्री बनने से पहले शहीदों के कपड़े ही उनके परिवार के पास आते थे मगर नेताजी ने अपने कार्यकाल के दौरान शहीदों के शव उनके परिवार तक ससम्मान पहुंचाने का निर्णय लिया.

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. अपराध रोजाना बढ़ रहा है. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here