महाराष्ट्र में इन दिनों सरकार बनाने को लेकर उठापटक जारी है. लगातार समीकरण बिठाने की कोशिश चल रही है. इस बीच शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता और चाणक्य की भूमिका निभा रहे संजय राउत की तबियत ख़राब हो गयी. सीने में दर्द की वजह से उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह सोमवार को 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल पहुंचे.

अधिकारी के मुताबिक राउत ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. उनका इलाज डॉ जेलेल पारकर कर रहे हैं. वह दो दिन पहले भी एक नियमित जांच के लिए अस्पताल आए थे. तब इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम टेस्ट किया गया था, उसके बाद कुछ जांच की गयीं. शिवसेना के विधायक और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बताया कि उन्हें कल छुट्टी दी जा सकती है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से शिवसेना की ओर से संजय राउत मोर्चा संभाले हुए हैं. वह भाजपा पर लगातार हम’लावर रहे. शिवसेना के कोटे से केंद्र सरकार में भारी उद्द्योग और सार्वजानिक उद्दयम मंत्री का पदभार संभालने वाले अरविन्द सावंत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही.

उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर फ़ॉर्मूला तय हुआ था. लेकिन अब इसे नहीं माना जा रहा है. भाजपा ने झूठ के जरिए महाराष्ट्र में काफी प्रगति की. शिवसेना हमेशा सच के साथ खाड़ी होती है. इतने झूठ माहौल में दिल्ली सरकार में क्यों रहना? इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. मैं दिल्ली में आज सुबह 8:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here