महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से शुरू हुआ सियासी ड्रामा थमता नजर नहीं आ रहा है. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने बीजेपी और शिवसेना के बाद तीसरे बड़े दल एनसीपी को आज शाम 8ः30 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करने की मोहलत दी है.

अगर आज एनसीपी भी अपना दावा पेश नहीं कर पाती है तो पूरी संभावना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी जाए. कुछ सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि राज्पाल की ओर से ये सिफारिश की जा चुकी है मगर राजभवन इस बात से इंकार कर रहा है. खैर जो भी होगा वो आज शाम को फाइनल हो जाएगा.

इसी बीच खबर आर रही है कि शिवसेना सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से इस बाबत बातचीत की है.

दरअस्ल शिवसेना राज्यपाल की ओर से दिए गए समय पर सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर नहीं जुटा पाई कल शाम शिवसेना नेताओं के एक मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर 48 घंटे का और समय मांगा था मगर राज्यपाल ने उन्हें और समय देने से इंकार रकते हुए तीसरे बड़े दल एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया.

इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से उलट गई. कल से लेकर आज तक बैठकों को दौर चालू है मगर अभी तक किसी एक फार्मूले पर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here