महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने को लेकर शुरू हुआ राजनैतिक ड्रामा अभी भी जारी है. कहा ये जा रहा है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द ही महाराष्ट्र में नई सरकार बनने की उम्मीद नजर आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक 17 नवंबर को पूर्व शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है और इसी दिन नई सरकार बनाने का एलान हो सकता है. खबर ये भी है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए शनिवार को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है. इसी बीच एनसीपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार का नेतृत्व करेगी और इसके गठन से पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच जिस न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर काम किया जा रहा है वह राज्य के हित में होगा. राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि उद्धव ठाकरे केवल पांच साल नहीं बल्कि आगामी 25 साल तक महाराष्ट्र में सरकार का नेतृत्व करेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here