भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. वह पार्टी की ओर से अकेले ही मोर्चा सँभालते नजर आए हैं. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सरकार गठन की संभावना तलाशी जा रही है. राउत का दावा है कि उन्हें 170 विधायकों का समर्थन हासिल है और महाराष्ट्र में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी.

रविवार को संजय राउत ने कहा, ‘हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. हमें 170 विधायकों का समर्थन हासिल होगा और हमारी सरकार पांच साल तक चलेगी. सीएम शिवसेना से ही होगा.’

उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रमम पर चर्चा हो चुकी है. कल शरद पवार साहब सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. हमारी बात भी हो रही है. एक-दूसरे से सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है. कोई बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.

वहीं सदन में सीट बदलने पर संजय राउत ने कहा, ‘सदन में हमारी सीट बदल दी गयी. कोई बात नहीं. लेकिन इतना समझ लेना चाहिए दिल्ली किसी के बाप की नहीं है. बड़े-बड़े आए और चले गए. दिसंबर के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी. बीजेपी ने हमें धोखा दिया. जो सबके सामने कहा था अब उससे मुकर गए हैं. महाराष्ट्र में अब नेता तो क्या जनता भी बीजेपी के साथ नहीं है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here