टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एक-एक बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल कर चुकी हैं.

रविवार को ये तय हो जाएगा कि दूसरी बार विजेता कौन सी टीम बनेगी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली करारी हार से करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें भी टूट गई हैं. भारत की हार पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ताना मारा है.

एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने बिना कोई विकेट गवांए मात्र 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. आपनिंग करने आए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते की.

एलेक्स हेल्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों पर 80 तो हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत जैसी टीम के सामने खेलना बहुत बड़ा अवसर था.

शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत फाइनल खेलना डिजर्व ही नहीं करता है. उन्होंने चहल को मौका ना देने पर भी हैरानी जताई. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए अख्तर ने कहा कि शर्मनाक, बहुत ही ज्यादा शर्मनाक. भारत बहुत गंदा खेला है.

भारत हारना डिजर्व करता था, फाइनल खेलना नहीं. भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं निकाल पाई. गेंदबाजी बुरी तरह से एक्सपोज हुई है. जहां पर तेज गेंदबाजी की स्थिती है वहां पर भारत के पास तेज गेंदबाज हैं ही नहीं. चहल एक प्रॉपर स्पिनर थे लेकिन उसे क्यों नहीं खिलाया गया ये पता नहीं.

बता दें कि आज के मैच में भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. सभी गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए जिसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड आसानी से जीत गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here