गर्मी के मौसम में जब पारा 40 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस करता है तो फिर एसी ही काम आता है. हालांकि बिजली के बिल की डर से लोग जल्दी एसी नहीं खरीदते अगर ले भी लें तो कुछ समय के लिए ही चलाते हैं. लेकिन, मौजूदा वक्त में बाजार में ऐसे एसी उपलब्ध हैं जो बिजली के बिल की टेंशन गायब कर देंगे.

दरअसल, सोलर एसी बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं. जिन्हें आप 24 घंटे चला सकते हैं और बिजली के बिल का डर भी नहीं रहेगा. सोलर एसी थोड़े महेंगे जरुर हैं, पर ये हर महीने भारी भरकम बिजली के बिल से निजात दिला देंगे.

बाजार में एक टन सोलर एसी की औसतन कीमत करीब 1 लाख रूपये है और 1.5 सोलर एसी की कीमत करीब 2 लाख रूपये है, जो बिजली के एसी से करीब ढाई से तीन गुना ज्यादा है. भले ही ये महंगा है, लेकिन इसके फीचर इसे सस्ता बनाते देते हैं. बिजली के एसी की तुलना में इसका मेंटेनेंस खर्च काफी कम है.

बाजार में हाई ब्रिड सोलर एसी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. इन्हें तीन तरीके से चलाया जा सकता है. पहला सोलर पॉवर से, दूसरा बैटरी बैकअप से और तीसरा बिजली से. यानि अगर मौसम ख़राब है और धूप नहीं निकली है, तो आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं. सोलर एसी को एक बार खरीदना जरुर महंगा पड़ेगा लेकिन बाद में बिजली के बिल से बचत से इसकी भरपाई हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here