उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शहरों और संस्थानों नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब तक मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे जिलों के नाम बदले जा चुके हैं. आगरा का नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि सरकार आगरा का नाम अग्रवन कर सकती है.

इन्हीं चर्चाओं के बीच अब अलीगढ़ का भी नाम बदलने की आवाजें उठने लगी हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से जुड़े नेताओं ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की मांग उठानी शुरू कर दी है. इससे पहले कल्याण सिंह के कार्यकाल में भी अलीगढ़ का नाम बदलने की कोशिश की गई थी मगर उस समय इस मांग का विरोध हो गया था और सरकार को अपना कदम वापस लेना पड़ गया था.

अब एक बार फिर ये मांग जोर पकड़ने लगी है. इसके अलावा आगरा समेत कई और जिलों के नाम बदलने की भी तैयारी चल रही है. नाम बदलने की खबर सामने आने के बाद सपा ने तंज कसते हुए कहा कि आखिर कब तक ये सरकार नाम और रंग बदलेगी.

पूर्व में भी अलीगढ़ को उसकी प्राचीन नाम हरिगढ़ दिलाने की मांग उठाई जा चुकी है. शासन स्तर पर भी अवगत कराया गया है. हरिगढ़ नाम होना चाहिए. सतीश गौतम, सांसद

पुरातन समय से हरिगढ़ नाम से ही शहर को जाना जाता था, लेकिन मुगलकाल में इसे अलीगढ़ कर दिया गया. पुराना स्वरुप वापिस लौटने का समय आ गया है. संजीव राजा, शहर विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here