image credit-getty

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को एक बार फिर कानून व्यवस्था के मामले में घेरा है कहा कि यूपी अब ह’त्या प्रदेश अब बन चुका है. कानून व्यवस्था में न तो सुनहरे विज्ञापन देने से सुधार होगा और ना ही नोडल अफसर बनाने से ही इसमें सुधार होगा.

अखिलेश ने कहा कि हापुड़ में प्रदीप तोमर के नाम के शख्स को पुलिस हिरासर में निर्ममता से पीच-पीटकर ह’त्या कर दी गई थी. झांसी में फर्जी एन’काउंटर दिखाकर पुष्पेंद्र यादव की ह’त्या कर दी गई. इटावा में पत्रकार अजितेश मिश्रा की पत्नी की ह’त्या कर दी गई.

image credit-getty

वहीं बदायूं ब्रजपाल मौर्य को बिजली बकाया के बहाने हिरासत में लेकर प्र’ताड़ित किया, जिससे उसकी जा’न चली गई. बदायूं में कर्ज के बोझ के नीचे दबकर हेम सिंह ने आत्म’ह’त्या कर ली थी.

इस दौरान अखिलेश यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर कर रहे धरना प्रर्दशन कर रहे छात्रों पर लाठी’चार्ज को अमानवीय बताया है. कहा कि ये तो छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर ह’मला करने जैसा है

कहा कि समाजवादी सरकार में यूपी 100 समेत पुलिस को आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस किया गया. महिलाओं के साथ सुरक्षा को लेकर सपा सरकार ने कई कदम उठाए. लेकिन भाजपा सरकार में ये सारी व्यवस्थाएं खत्म हो घई हैं, भाजपा इस समय लोकतंत्र का मखौल उड़ाने में जुटी हुई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here