
यूपी में समाजवादी पार्टी अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही है, इसके बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार ने करने का मन बना लिया है.
मौजूदा दौर के लिहाज से ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि सपा इस समय सबसे ज्यादा मुश्किलों के दौर से गुजर रही है, इसके बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव का अपने प्रत्याशियों के साथ न खड़े होना सपा कार्यकर्ताओं के लिए बेहद दुृखद है, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं.

फिलहाल देखा जाए तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार नहीं करने का मन बना लिया है, हालांकि इसके पीछे के क्या कारण है, इन कारणों को कोई भी सपा नेता उल्लेख नहीं करना चाहता.
असल में कुछ नेताओं को मानना है कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से कई सीटों पर पार्टी की स्थिति बहुत ही खराब है, इसलिए सपा मुखिया ने प्रचार न करने का मन बनाया है.
अखिलेश ने चुनाव प्रचार की कमान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और अन्य वरिष्ठ-जनों के हाथों में सौंपी है. गौरतलब है कि राज्य की 11 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. जिसके लिए 21 अक्टूबर को वोट जाएंगे, वहीं 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.