
आमतौर पर उपचुनाव से दूर रहने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रामपुर में आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. गौरतलब है कि रामपुर सीट इस बार भाजपा और सपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. इस समय राज्य की जिन सीटों पर चुनाव हो रहे है. उनमें से केवल और केवल रामपुर की सीट ही सपा के खाते में थी.
अखिलेश यादव इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दिन जाएंगे, हालांकि उनकी किसी भी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने का प्लान नहीं था, लेकिन रामपुर की सीट उनके लिए और पार्टी के लिए इज्जत का सवाल बन गई है.

हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव को अन्य सीटों पर भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है लेकिन देखने वाली बात ये है कि वे किन सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं. रामपुर विधानसभा में पश्चिमी यूपी के सभी नेताओं की फौज को रामपुर में उतार दिया गया है. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं.
सपा नेता धर्मेंद यादव भी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए रामपुर गए, और उन्होंने इस दौरान कहा कि मैंने तो सपने में नहीं सोचा था कि रामपुर भी सं’घर्ष के दिनों में जाना पडेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से तजीन फातिमा के पक्ष में वोट की अपील की.