
सपा मुखिया अखिलेश यादव पहले से निर्धारित रामपुर में जनसभा के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने योगी सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि अब योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. मैं सीएम को योगी नहीं मानता क्योंकि योगी वह व्यक्ति होता है जो दूसरों के दुख-दर्द को समझता है. लेकिन यूपी के सीएम के अंदर इस तरह की कोई बात नहीं दिखाई देती. इसलिए मैं उन्हें योगी की श्रेणी का नहीं मानता.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उक्त बातें रामपुर में सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा के चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान भाजपा के कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस समय भाजपा का ध्यान सिर्फ और सिर्फ रामपुर के चुनाव पर ही है. प्रदेश की जनता के साथ क्या हो रहा है, लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था गिरती चली जा रही है लेकिन इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है.

अखिलेश यादव ने इस दौरान पुलिस और प्रशासन के बारे में कहा कि ये वही लोग है जो अभी आपको दौड़ा रहे हैं, कल यही आपके साथ होंगे. आजम खान के बारे में बोलते हुए कहा कि आजम खान ने रामपुर की ईमानदारी से सेवा की है, इसी का परिणाम है कि उन्हें आज दुख दिया जा रहा है. रामपुर को आजम खान बढ़ना चाहते थे.
इस दौरान प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने तो हमें टोटी चो’र ही बनाया था, लेकिन आजम खान को तो उससे भी बड़ा चो’र बना दिया गया. रामपुर की जनता समझदार है, आजम खान को चो’र कहने वालों को ये जनता सबक जरुर सिखाएगी.