
उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. इससे कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय लोक दल को झटका लगा है. उपचुनाव होने वाली सीटों में अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट शामिल है. जहां से राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन मंगलवार को रद्द कर दिया गया.
अधिकारी के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र और बी फार्म समय से जमा नहीं होने की वजह से सुमन का नामांकन रद्द किया गया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी का भी रालोद को समर्थन हासिल है.
रालोद के लिए ये एक बड़ा झटका है. वह एक मात्र इसी सीट पर अपना प्रत्याशी उतार रही थी. हाल ही में चुनाव आयोग ने यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी. समाजवादी पार्टी अकेले 10 सीटों पर चुनाव लज़ रही है जबकि इगलास सीट पर रालोद को समर्थन दे दिया था.
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल ने अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मुकेश कुमार घनगर को पहले अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अंतिम समय पर प्रत्याशी को बदल दिया गया था.
मुकेश कुमार धनगर को प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सहमति के बाद ही प्रत्याशी बनाया गया था. सपा ने भी अंतिम समय पर इगलास से उम्मीदवार को ना उतारकर रालोद को समर्थन देने का फैसला किया था.