
यूपी के गाजियाबाद जिले में समाजवादी पार्टी को उनके ही नेता ने बडा झटका दिया है, सपा नेता इमरान ने समाजवादी पार्टी के दामन को छोडकर समर्थकों समेत बसपा में शामिल हो गए. मंगलवार को एडवोकेट इमरान ने अपने सैकंड़ो समर्थकों संग बसपा की सदस्यता को ग्रहण कर लिया है.
गाजियाबाद जिले के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि एडवोकेट इमरान ने समाजवादी पार्टी के दामन को छोड़कर बसपा के हाथी पर अपने समर्थकों संग शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होते ही बसपा सुप्रीमों ने उनको बड़ा पद दे दिया है.
जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार के मुताबिक बसपा मुखिया मायावती के दिशा-निर्देश के अनुसार और संगठन में शामिल पदों पर बैठे लोगों से अनुमति लेने के बाद उनको मुरादनगर के अध्यक्ष के रुप में संस्तुति की है, कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ता और नेता बसपा मुखिया मायावती के दिशा-निर्देश के अनुसार पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में अपनी छवि बनाने वाले इमरान ने बसपा की मासिक बैठक में अपने साथियों समेत बसपा में शामिल हो गए. जिला अध्यक्ष कुलदीप के अनुसार ये सभी लोग आने वाले समय में पार्टी की मजबूती के लिए बेहतर काम करेंगे. और लोगों को बसपा की नीतियों के बारे में बताएंगे.