यूपी की रामपुर विधानसभा सीट सपा और भाजपा दोनों के ही दिग्गज नेताओं के लिए सिरदर्द साबित हो रही है, जहां एक तरफ सपा के लोग जीत के लिए आश्वस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की दिग्गज नेता जया प्रदा भी इस बार रामपुर में जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही हैं.
हालांकि इस बार उपचुनावों में मतदान की धीमी रफ्तार प्रत्याशियों के माथे पर शिकन पैदा कर रही है. दोपहर 3 बजे तक रामपुर में मात्र 30 फीसदी ही वोट ड़ाले गए थे. रामपुर से सांसद प्रत्याशी रही जया प्रदा ने मोतिया कालेज में वोट ड़ालने के बाद कहा कि इस बार रामपुर में भाजपा की जीत पक्की है.

रामपुर के लोग इस बार रामपुर के सियासत को बदलने के लिए वोट कर रहे हैं. चोरी, डकैती, लूट और किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाले आजम खान की पत्नी इस बार चुनाव हारने जा रही है. कहा कि हम 100 फीसदी चुनाव जीत रहे हैं. जनता भाजपा के पक्ष में खूब जोर-शोर से मतदान कर रही है.
मतदान के बीच में ही सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. कहा था कि पुलिस हमारे मतदाताओं को वोट ड़ालने से मना कर रही है, हालांकि उनके इस आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.