
समाजवादी पार्टी ने झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एन’काउंटर की जांच को हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस समय सत्ता के दंभ में जनता की आवाज को बू’टों तले रौं’दने में लगी हुई है. कहा कि झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव के एन’काउंटर के बाद पुलिस द्वारा ही अंतिम सं’स्कार कर दिया गया.
अखिलेश यादव ने पुलिसिया कार्र’वाई पर भी असंतोष जताया है, कहा कि इस मामले में पुलिस का शुरुआत से ही बेहद निंद’नीय रवैय्या रहा है. पुष्पेंद्र यादव को न्याय देने के बजाय उनके परिवार को लोगों को ही झू’ठे मुक’दमों में फं’साया जा रहा है.

गौरतलब है कि विगत 5 अक्टूबर को तथाकथित फर्जी एन’काउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने बुधवार को अखिलेस यादव झांसी के ग्राम करगुआ खुर्द पहुंच रहे हैं. वह रात में झांसी सर्किट हाउस में रुकेंगे. अगले दिन यानि गुरुवार को वह झांसी से लखनऊ वापस जाएंगे.
8 अक्टूबर को प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव पीड़ित के परिवारीजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा करनाल से चुनाव लड़ रहे तेजबहादुर यादव भी झांसी पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने विरोध मार्च भी निकाला था.