
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इस समय कोई भी सुरक्षित नहीं है. किसी की भी किसी समय ह’त्या हो सकती है.
आगे बढ़ते हुए कहा कि आज कहीं पुलिस ह’त्या कर रही है, तो कहीं लूट के बहाने ह’त्या हो जा रही है. इस समय लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद ही सजग रहना होगा.

कहा कि पुलिस और सरकार के लोगों ने पहले झांसी में पुष्पेंद्र यादव को अप’राधी बताया. तो गाड़ी की सीट पर खू’न कैसे बि’खरा हुआ था. पुलिस इस समय अत्या’चार कर रही हैं, वही योगी सरकार अन्याय करने वाले लोगों के साथ खड़ी है.
सपा मुखिया ने कहा जिस गोरखपुर में नवरात्र के समय मुख्यमंत्री रुके हुए थे. वहां पर जेल में कै’दियों और पुलिस’कर्मियों के बीच जबर्दस्त मार’पीट हुई. लेकिन इस बात की जानकारी भी मुख्यमंत्री को नहीं चली.
समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान परेशान है, नौजवान परेशान है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई कदम नहीं उठा रही है.