समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए आज बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं तथा पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने श्री यादव को अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने आशा जताई कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और 2022 में भाजपा सत्ता में नहीं आने पाएगी.

आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं. सर्वश्री रमाकांत यादव, पूर्व सांसद आजमगढ़, अशोक गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मऊ, अतहर खां पूर्व सदस्य विधान परिषद अम्बेडकरनगर, रूक्मिणी देवी निषाद पूर्व सांसद फूलन देवी की बहन तथा कानपुर, उन्नाव, हापुड़ मिर्जापुर, कुशीनगर के बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण भी सपा में शामिल हुए.

पूर्व सांसद श्री रमाकांत यादव के साथ आज सर्वश्री शेर बहादुर यादव एडवोकेट हाईकोर्ट, (अमेठी) मोतीउल्लाह खान आजमी, सत्यनारायण यादव दाढ़ी प्रधान अमेठी, राम अचल यादव, वसीम रिजवी, पारसनाथ यादव, पंधारी यादव, चंद्रभान यादव तथा जिला पंचायत सदस्य सूर्यनाथ यादव सहित उनके हजारों समर्थक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है.

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मऊ श्री अशोक गौतम के साथ पूर्व जोन कोआर्डिनेटर हरिनाथ प्रसाद, रामप्रीत राजभर, मनोज प्रजापति, संजय प्रजापति, सत्येन्द्र यादव बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. इं0 विजय कुमार नट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी बारह बंजारा नट समाज कछवा मिर्जापुर के कई लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.

अम्बेडकर नगर से बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में सर्वश्री अतहर खां पूर्व एम.एल.सी., जगदीश राजभर, रामदौर, जितेन्द्र निषाद, राजमनि भारती, गुलाब प्रजापति, गोविन्द कुमार कनौजिया (सभी सदस्य जिला पंचायत) शामिल हुए है. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की महासचिव श्रीमती रूक्मिणी देवी ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वे पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की बहन हैं.

कुशीनगर से समाजवादी पार्टी में आज कांग्रेस के शुकुल्लाह अंसारी, बसपा के नितेश वर्मा, जियाउल हक़, नब्बू खां, रणवीर सिंह प्रधान के अलावा भाजपा के अमरचंद जायसवाल सभासद, आदिल जायसवाल, अनूप सोनी भी शामिल हो गए है. हापुड़ से सर्वश्री सतपाल यादव, लक्ष्य यादव तथा तसलीम खान भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए है.

उन्नाव जनपद बांगरमऊ के जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत, प्रधान पप्पू त्रिवेदी, संजय दिवाकर, इनामुल हक़, दीपू, अवनीश बाजपेयी, रामकुमार पाल, चंद्रशेखर, नरेश कुरील, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिल्हौर कानपुर, श्री बबलू अग्निहोत्री तथा बसपा कार्यकर्ता मोनू गुप्ता भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

समाजवादी पार्टी के डाॅ0 लोहिया सभागार में श्री अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों से आए नेताओं को सदस्यता दिलाने के पश्चात् बैठक में पूर्व सांसद स्व0 भालचंद्र यादव के नि’धन पर गहरा शो’क व्यक्त किया. बाद में दो मिनट मौ’न रहकर उन्हें श्रद्धां’जलि दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here