लोकसभा चुनाव के पहले हुआ सपा और बसपा के बीच बना गठबंधन चुनावी परिणामों के साथ ही खत्म हो गया. इन चुनावी परिणामों के साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने सपा के कोर वोटरों पर वोट न देने का आरोप लगाते हुए गठबंधन से किनारा कर लिया. हालांकि इसके बाद भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

खराब परिणामों के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया, इसके साथ ही संदेश दिया कि अब इस कार्यकारिणी में सपा के लिए जमीन पर काम करने वाले लोगों को ही संगठन में वरीयता दी जाएगी.

प्रदेश के टुंडला में मोहम्द फहीम को एक बार फिर से नगर अध्यक्ष के रुप में मनोनीत कर दिया गया है. इसकी जानकारी उनके मनोनयन पत्र द्वारा मिली. सपा मुखिया अखिलेश यादव और अक्षय यादव, सपा नेता की अनुमति के बाद एक बार फिर से मोहम्मद फहीम को नगर अध्यक्ष चुन लिया गया है.,

पूर्व सांसद अक्षय यादव ने मनोनयन पत्र देकर हर्षोल्लास जताया और कहा कि वह एक बार फिर से क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे. बता दें कि अक्षय यादव फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस बार चाचा-भतीजे की जंग में उनको इस चुनाव में मात मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here