रामपुर से सपा सांसद आजम खान पिछले लगभग दो महीने के बाद रामपुर पहुंचे. सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को सपा ने रामपुर से टिकट दिया है. आज नामांकन का अंतिम दिन था, रामपुर में पत्नी तंजीन फातिमा के नामांकन में वह शामिल हुए. आजम खान को देखते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया, इस दौरान वह आजम खान के पक्ष में नारे भी लगाने लगे.

गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान के ऊपर 84 मुकदमें लगे हुए हैं. आजम खान को एसआईटी के समक्ष पेश होना है, आजम खान को एसआईटी ने जमीन कब्जे के मामले में पेश होने के लिए कहा है. उन्हें आज ही इस मामले में पेश होना है. उनको भेजे गए नोटिस का न तो उन्होंने जवाब दिया था, न ही वह एसआईटी के समक्ष पेश हुए थे.

आजम खान के पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में जबर्रदस्त उत्साह देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेजाबाजी की. गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा के इस किले को बचाने के लिए सपा सांसद आजम खान को जिम्मेदारी सौंपी है.

आजम खान इस सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं. 1993 के बाद समाजवादी पार्टी कोई चुनाव नहीं हारी है. लेकिन इस बार की परिस्थितियां कुछ अलग दिखाई दे रही हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी को लगता है कि आजम खान के साथ लोगों की सहानुभूति है जो उन्हें जीत अवश्य दिलाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here