
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया चल रही हैं, कहीं-कहीं से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई हैं. सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है.
रामपुर में सपा सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं को पुलिस परेशान कर रही है, लोगों को वोट ड़ालने से पुलिस रोक रही है, पुलिस का इस तरह का गैरजिम्मेदराना रवैय्ये बेहद हैरान करने वाला है.
तजीन फातिमा ने कहा कि रामपुर में लोकतंत्र की ह’त्या की जा रही है. आरोप लगाते हुए कहा कि ये तो पिछले पांच महीने से किया जा रहा है लेकिन आज तो हद ही हो गई है. गौरतलब है कि सपा और भाजपा ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, इसलिए दोनों ही पार्टियों ने जोर-शोर लगा रखा है.
सपा और भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी थी, वहीं उपचुनावों में चुनाव प्रचार से दूर रहने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी. वहीं जयाप्रदा ने चुनावी मोर्चा भाजपा के लिए संभाले हुए रखा था,. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 18 अक्टबूर को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी.