IMAGE CREDIT-GETTY

यूपी की रामपुर विधानसभा में सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आए परिणामों में रामपुर के सांसद आजम खान का दबदबा कामय रहा. रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने जीत हासिल कर रामपुर के किले को ढ़हने से बचा लिया. तजीन ने भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को सात हजार वोटों से शिकस्त दी है.

रामपुर उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी की तरफ से सबसे ज्यादा स्टार प्रचारकों की फौज को रामपुर में ही उतार दिया गया था. जबकि सपा ने बेहद कम लोगों के सहारे रामपुर के किले को एक बार फिर फतह कर लिया.

भाजपा के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी. इसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के साथ राज्यमंत्री गुलाबो देवी भी मौजूद रही. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दो दिन तक यहां पर चुनाव प्रचार किया. वहीं राज्यमंत्री बलदेव सिह औलख और महेश गुप्ता ने तो कई दिनों तक डेरा ड़ाले रहें.

IMAGE CREDIT-GETTY

चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में तो फायरब्रांड नेता जया प्रदा को चुनावी प्रचार के मैदान में उतार दिया गया था. आखिरी दिनों में जया प्रदा ने गली मोहल्लों में जाकर वोट मांगे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे थे, इतने स्टार प्रचारकों के बाद भी रामपुर के किले को भाजपा भेद पाने में असफल रही.

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से आखिरी दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा कर लोगों से सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की थी. बदायूं से पूर्व सांसद रहें धर्मेंद यादव ने भी आजम खान की पत्नी के लिए वोट मांगे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here